BA Semester-2 Sociology - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. भारत में समन्वित जनजातीय विकास परियोजना किस वर्ष में आरम्भ की गई?
(a) वर्ष 1975 में
(b) वर्ष 1980 में
(c) वर्ष 1983 में
(d) वर्ष 1987 में

2. किस जनजाति में भाई तथा बहिन एक छत के नीचे साथ-साथ रह सकते, न ही वे साथ-साथ भोजन कर सकते हैं?
(a) वेड्डा
(b) जुलू
(c) बैगा
(d) होपी

3. नीलगिरी पहाड़ियों की टोडा जनजाति ने बहुपति विवाह अपनाया जिसका कारण है-
(a) धार्मिक मान्यता
(b) जनजातीय प्रथा
(c) कन्या हत्या
(d) इनमें से कोई नहीं

4. बिरहोर एवं खरिया जनजाति का मुख्य व्यवसाय है-
(a) भोज्य पदार्थ संग्रह
(b) चौपाइयों का पालन-पोषण
(c) खेतीबाड़ी
(d) कुटीर उद्योग

5. निम्नलिखित में से किस जनजाति ने झारखण्ड आन्दोलन चलाया?
(a) भील
(b) बोडो
(c) संथाल
(d) विरहोर

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जनजातीय समाज से सम्बन्धित नहीं है?
(a) अन्तर्विवाह
(b) एकल सामाजिक श्रेणी
(c) सामान्य भू-भाग
(d) संरचित असमानता

7. निम्नलिखित में से नार्डिक प्रजाति की कौन-सी एक विशेषता नहीं है?
(a) छोटा सिर
(b) लम्बा कद
(c) नीली आँखें
(d) गुलाबी आभा लिए गौर वर्ण

8. निम्नलिखित में से किस जनजाति ने ताना भगत आन्दोलन चलाया?
(a) संथाल
(b) खासी
(c) उरांव
(d) कुकी

9. 'कुदुबिस' जनजातीय समुदाय पाया जाता है-
(a) मेघालय में
(b) केरल में
(c) गोवा में
(d) मध्य प्रदेश में

10. अजेन्डे एवं न्यूर जनजाति का अध्ययन किसने किया-
(a) इवांस प्रिचार्ड
(b) मैलिनोवस्की
(c) ब्राउन
(d) फोर्टीज

11. 'पोटलैच' वह आदिम प्रथा है जिसके द्वारा-
(a) लड़की का विवाह सम्पन्न किया जाता है
(b) वस्तुओं का विनिमय किया जाता है
(c) जनजाति के मुखिया को सम्मानित किया जाता है
(d) सामाजिक प्रतिष्ठा उठाने के लिये सम्पत्ति का प्रतियोगात्मक अपव्यय किया जाता है

12. भ्राता भगिनी संतति विवाह का रूप "दूध लौटाना" प्रचलित है-
(a) मध्य प्रदेश के गोंड़ो में
(b) ओडिशा के संथालों में
(c) छोटा नागपुर के मुंडाओं में
(d) राजस्थान के भीलों में

13. किसी जनजाति की सर्वप्रमुख विलक्षणता क्या है?
(a) संस्तरण का अभाव
(b) जीवनयापन का निम्न स्तर
(c) सांस्कृतिक पिछड़ापन
(d) वस्तु विनिमय प्रणाली

14. 'थारू जनजाति' निम्नांकित में से किस प्रदेश में पाई जाती है?
(a) असम
(b) उत्तराखण्ड
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

15. घुरिये ने भारतीय जनजातियों का वर्णन किया है-
(a) दलित के रूप में
(b) अनुसूचित जनजाति के रूप में
(c) पिछड़े हिन्दू के रूप में
(d) हरिजन के रूप में

16. पहली बार अछूतों की पार्टी शेड्यूल कास्ट्स पार्टी कब बनी?
(a) 1940 में
(b) 1941 में
(c) 1942 में
(d) 1943 में

17. 'स्वतंत्र मजदूर पार्टी' की स्थापना कब हुई?
(a) 1940 में
(b) 1936 में
(c) 1932 में
(d) 1934 में

18. अनुसूचित जाति को आरक्षण दिया जाता है उनकी-
(a) निर्धनता के स्तर के अनुसार
(b) सामाजिक पिछड़ेपन के अनुसार
(c) जनसंख्या के अनुसार
(d) निम्न परम्परागत स्थिति के अनुसार

19. 'हिन्द मजदूर नाम से एक संस्था किस महापुरुष ने खड़ी की?
(a) गाँधी जी ने
(b) अम्बेडकर जी ने
(c) मजदूर संघ ने
(d) दलित संघ ने

20. "ईमानदार होना इस तरह गर्व करने की बात है, जैसे किसी ने हजारों की भीड़ में से आपको चुन लिया हो। किसने कहा?
(a) बाल्टेयर ने
(b) नेहरू जी ने
(c) गाल्पिन ने
(d) शेक्सपियर ने

21. 'बाल्मीकि जयन्ती और भंगी जातियाँ पुस्तक किसने लिखी?
(a) श्री भगवान दास
(b) श्री भगवान स्वरूप
(c) अम्बेडकर
(d) गाँधी जी

22. मैं भंगी हूँ' पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
(a) चिररंजन दास
(b) भगवान दास
(c) रंजन दास
(d) शंबूक
23. 'बाल्मीकि प्रकाश' पुस्तक किसने लिखी?
(a) अमीन चन्द्र शर्मा
(b) शंबूक
(c) श्री भगवान दास
(d) अम्बेडकर

24. जनजातीय समाज की विशेषता है-
(a) निश्चित भू-भाग
(b) एकता की भावना
(c) खान-पान व्यवहार
(d) ये सभा

25. भारतीय जनसंख्या प्रजातीय वर्गीकरण में सम्मिलित हैं-
(a) तुकों-इरानी
(b) भारतीय-आर्य
(c) आर्य-द्रविड़
(d) ये सभी।

26. पशुपालक उपजातियाँ हैं-
(a) टोडा
(b) भील
(c) (a) व (b) दोनों
(d) कोई नहीं

27. जनजातीय वर्गीकरण में निम्नलिखित में से कौन से धर्म सम्मिलित हैं-
(a) हिन्दू
(b) इस्लाम
(c) बौद्ध
(d) ये सभी

28. जनजातीय समाज में जीवन साथी चुनने का तरीका है-
(a) परिवीक्षा विवाह
(b) हरण-विवाह
(c) परीक्षा विवाह
(d) सभी

29. किस जनजाति में भाई तथा बहन एक छत के नीचे साथ-साथ नहीं रह सकते, न ही वे साथ-साथ भोजन कर सकते हैं।
(a) बेड्डा
(b) जुलू
(c) बैगा
(d) होपी

30. निम्नलिखित में से किस जनजाति में महिला को एक सम्पत्ति के रूप में समझा जाता है-
(a) न्यूर
(b) कुकी
(c) सेमा नागा
(d) भूटिया

31. किस जनजाति में लड़कियों का कौमार्य अवस्था में विवाह संस्कार के रूप में लली बांधने की प्रणाली अपनायी जाती है?
(a) गोंड
(b) भील
(c) नायर
(d) रेंगमा नागा

32. किस जनजाति में मानव हत्या करने को सामान्यतः न्यायसंगतता मिली हुई है जब हत्या करने वाले के अपराध को दाण्डिक भोज देने की दशा में माफ कर दिया जाता है।
(a) खारिया
(b) गोंड
(c) कमार
(d) टोडा

33. किस जनजाति के लोग वर्षा करने के लिए आग जलाकर धुंआ पैदा करते हैं ताकि आसमान में बादल छा जाये-
(a) संथाल
(b) मुंड
(c) थारू
(d) हो

34. निम्न में से कौन समाज को एक सन्तुलित व्यवस्था के रूप में देखता है?
(a) ए. बी. नायर
(b) आर. डेहरेनडॉर्फ
(c) वी. पैरेटो
(d) के. कोजर

35. किस समाज में सर्वप्रथम वर्ग संरचना विकसित हुई?
(a) आदिम समाज
(b) जनजातीय समाज
(c) कृषक समाज
(d) औद्योगिक समाज

36. 'गमाइन शैफ्ट' शब्द निम्नलिखित में से किसको व्यक्त करता है?
(a) विकसित समाज को
(b) विकासशील समाज को
(c) औद्योगिक समाज को
(d) उपरोक्त में से किसी को नहीं

37. ग्रामीण समुदाय को प्रभावित करने वाला सामाजिक कारक कौन सा नहीं है?
(a) शान्ति
(b) सुरक्षा
(c) साम्प्रदायिकतावाद
(d) सहयोग

38. परवीक्षा विवाह की प्रथा निम्न में से किस जनजाति में पायी जाती है?
(a) खड़िया
(b) कुकी
(c) गोंड
(d) भील

39. निम्नलिखित जनजातियों में से किस एक में भातृ बहुपति विवाह प्रचलित है-
(a) नायर
(b) खासी
(c) गंगू
(d) संथाल

40. किसने कहा 'समाज अपनेपन की चेतना है?"
(a) गिडिंग्स
(b) मैकाइवर
(c) कूले
(d) सोरोकिन

41. किसने कहा "समाज मूल्य स्वतंत्र नहीं हो सकता?"
(a) मार्क्स
(b) दुखम
(c) वेबर
(d) मैलिनोवस्की

42. निम्नलिखित जनजातियों में से कौन सी उत्तराखण्ड में निवास करती है?
(a) बिरहोर
(b) भील
(c) टोडा
(d) राजी

48.“समुदाय एक ऐसा सामाजिक समूह है जिसमें कुछ मात्रा में 'हम की भावना' पाई जाती है तथा जो किसी विशिष्ट क्षेत्र में निवास करता है।” उपरोक्त परिभाषा किसकी है?
(a) लुण्डबर्ग
(b) आगबर्न एवं निमकाफ
(c) मैकाइवर
(d) बोगार्डस

44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक समुदाय का आवश्यक लक्षण नहीं है?
(a) भौगोलिक अवस्थिति
(b) सामुदायिक भावना
(c) सामाजिक समजायता
(d) स्थिर सरकार

45. रेडफील्ड द्वारा प्रस्तुत 'लघु समुदाय' को नीचे दिये में से कौन सी आवश्यक विशेषताएं हैं?
(1) भिन्नता
(2) सजातीयता
(3) निकटता
(4) आत्मनिर्भरता
नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(a) 1 और 2
(b) 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2 और 4

46. किसने परिभाषित किया कि “समुदाय सामाजिक जीवन का वह क्षेत्र है जिसे सामाजिक सम्बद्धता की मात्रा द्वारा पहचाना जाता है।"
(a) मेंजर
(c) डेविस
(b) मैकाइवर एवं पेज
(d) किम्बाल यंग

47. " समुदाय की पहचान यह है कि व्यक्ति अपना सम्पूर्ण जीवन पूर्णरूप से उसी में व्यतीत कर सकता है।" लेखक बताइए-
(a) सोरोकिन
(b) आगबर्न
(c) जानसन
(d) डेविस

48. ग्रामीण समुदाय को नगरीय समुदाय से भिन्न करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा आधार सही है ?
(a) वर्ग पृथक्करण
(b) जाति पृथक्करण
(c) श्रम विभाजन
(d) सामाजिक सम्बंध के प्रकार

49. लघु समुदाय की अवधारणा किस सन्दर्भ में अधिक प्रासंगिक है?
(a) ग्रामीण समुदाय
(b) कृषक समुदाय
(c) मुस्लिम
(d) ईसाई समुदाय

50. निम्न में से कौन सी विशेषता नगरीय समुदाय की है-
(a) गैर कृषि व्यवस्था
(b) बड़ा आकार
(c) अधिक जनसंख्या घनत्व
(d) ये सभी

51. निम्नलिखित में से कौन सा सामुदायिक भावना का एक प्रमुख अंग नहीं है?
(a) परस्पर आश्रितता की भावना
(b) विभेदीकरण
(c) हम की भावना
(d) भूमिका की भावना

52. निम्न में से समुदाय को कौन नहीं बनाता है?
(a) वह समूह जिसमें राम ने जन्म लिया
(b) वह समूह जिसकी सदस्यता राम ने धर्म परिवर्तन के बाद स्वीकार की
(c) वह समूह जिसकी सदस्यता राम ने फीस देने के बाद ग्रहण की
(d) अम्बाला के अग्रवाल

53. निम्न में से कौन सामुदायिक जीवन का आधार नहीं है?
(a) सामान्य भू-भाग
(b) सामान्य चिन्तन
(c) सामुदायिक भावना
(d) सामान्य जीवन निर्वाह का तरीका

54. निम्न में से कौन सा कारक समुदाय विकास के लिए उत्तरदायी नहीं है?
(a) आदत
(c) पक्षपात
(b) वफादारी
(d) सामाजिक विषमता

55. समुदाय की विशेषता के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है?
(a) सामान्य नाम
(b) स्वतः विकास
(c) विशिष्ट नाम
(d) स्थायीपन

56. समुदाय को परिभाषित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी विशेषताएं मैकाइवर द्वारा प्रयोग की गयी है?
(1) सामान्य धर्म
(2) हम की भावना
(3) सामान्य भाषा
(4) सामान्य क्षेत्र
कूट -
(a) 1, 2, 3 और 4
(b) 1, 3, और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 2 और 4

57. शहरी समुदाय के विकास विन्यास भौतिक स्वरूप तथा सामाजिक समूहों के वितरण का स्थानिक अध्ययन कहलाता है-
(a) शहरी भूगोल
(b) शहरी अकारिकी
(c) शहरी परिस्थितिकी
(d) शहरी संस्थिति-विज्ञान

58. समाज एवं समुदाय से भिन्न संगठनों के-
(a) स्पष्ट लक्ष्य होते हैं
(b) लक्ष्यों की प्राप्ति के साधन होते हैं।
(c) स्पष्ट लक्ष्य और साधन दोनों होते हैं
(d) न स्पष्ट लक्ष्य और न ही साधन होते हैं

59. लघु समुदाय की अवधारणा किसने दी?
(a) रॉबर्ट रेडफील्ड
(b) एम. एन. श्रीनिवास
(c) एस. सी. दुबे
(d) इनमें से कोई नहीं

60. बोडो जनजाति कहाँ पायी जाती है?
(a) असम
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) मध्य प्रदेश

61. जनजाति किस प्रकार का समुदाय है?
(a) राजनैतिक समुदाय
(b) प्रजातीय समुदाय
(c) विजातीय समुदाय
(d) समरूप समुदाय

62. किसने जनजातियों को 'पिछड़े हिन्दू' कहकर समबोधित किया है?
(a) मजूमदार
(b) घुर्ये
(c) श्रीनिवास
(d) एस. सी. दुबे

68. जनजातियों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कितना है?
(a) 15%
(b) 2.5%
(c) 7.5%
(d) 5%

64. भारत में सर्वाधिक जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान

65. 'काका कालेलकर आयोग की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1953
(b) 1853
(c) 1955
(d) 1950

66. सत्यशोधक समाज' की स्थापना किसने की?
(a) विनोबा भावे
(b) ज्योतिबा फुले
(c) महात्मा गाँधी
(d) इनमें से कोई नहीं

67. 'एशियन ड्रामा' नामक पुस्तक किसने लिखी?
(a) गुन्नार मिर्डल
(b) एस. सी. दुबे
(c) योगेन्द्र सिंह
(d) इनमें से कोई नहीं

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book